Search This Blog . . .

Tuesday, October 20, 2009

दलित महिलाओं को सशक्त बनाने पर बल

GCK in News
Print and Online Edition, Dainik Jagaran, Oct 20, 2009
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/jharkhand/4_8_5874162.html
Retrieved on Oct 20, 2009 at 9.45 AM

चतरा। दलित अधिकार सुरक्षा मंच एवं ग्रामोदय चेतना केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को प्रतापपुर प्रखंड के भुइयांडीह गांव में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर दलित महिलाओं को सशक्त बनाने एवं संगठित कर उनके हक व अधिकार की जानकारियां दी गई। बैठक को संबोधित करते हुए दलित अधिकार सुरक्षा मंच की सविता बनर्जी ने कहा कि महिलाएं जब तक हक व अधिकार के लिए आवाज नहीं उठाएंगी, तब तक उन्हें समाज के द्वारा प्रताडि़त किया जाता रहेगा। बैठक में दलित महिलाओं को सरकारी कायरें में बिचौलियावाद को समाप्त करने के लिए आवाज उठाने तथा सरकारी सुविधा उठाकर आर्थिक रूप से सुदृढ़ होने की बात कही गई। बैठक में सिदिकी पंचायत के लगभग सत्तर महिलाएं उपस्थित थी।

No comments:

Post a Comment