Search This Blog . . .

Monday, April 25, 2011

जनवादी लोक मंच का एक दिवसीय धरना


चतरा Apr 25, 2011, 10:32 pm: जनवादी लोक मंच के तत्वावधान में समाहरणालय के समक्ष सोमवार को एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। यह धरना कुंदा प्रखंड में एसबीआई की शाखा को अविलंब कार्यशील बनाने, प्रखंड विकास पदाधिकारी के वाहन पर गोली चलाने वाले शरारती तत्वों की पहचान कर गिरफ्तार करने एवं विकास योजनाओं के घोटाले के आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने आदि मांगों को लेकर आयोजित था। धरना समाप्ति से पूर्व इस आशय का एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया। धरना का नेतृत्व प्रमुख सविता देवी कर रही थी। धरना में जिला परिषद उपाध्यक्ष देवनंदन साहु, जिला परिषद सदस्य बालेश्वर कुशवाहा, बनवारी साव, समाज सेवी लक्ष्मी प्रसाद शुक्ला, डा. बद्री प्रसाद वर्मा, लवकुश कुमार गुप्ता, मुखिया सुनीता देवी आदि शामिल थे। धरना को विभिन्न वक्ताओं ने संबोधित किया। संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि जिले में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जाए। बेलगाम अधिकारियों को नियंत्रण में रखा जाए।

Published in both print and online version of Dainik Jagaran, April 25, 2011
Online at http://in.jagran.yahoo.com/news/local/jharkhand/4_8_7636575_1.html

Sunday, January 9, 2011

विश्वविद्यालय से संबद्धता को ले महाविद्यालय सचिव अधिकृत


Jan 09, 2011, 11:26 pm चतरा : उपेंद्र नाथ वर्मा महाविद्यालय की आम बैठक में कई महत्वपुर्ण निर्णय लिए गए। रविवार को महाविद्यालय परिसर में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि महाविद्यालय को विश्वविद्यालय से संबद्धता दिलाने के लिए सभी प्रकार की आवश्यक कार्रवाई के लिए सचिव डा. बद्री प्रसाद वर्मा को अधिकृत किया जाए। ताकि संबद्धता के लिए किया जा रहा प्रयास में और तेजी आए। निर्णय यह भी लिया गया कि महाविद्यालय के संचालन में उत्पन्न होनेवाली कठिनाईयों को एवं आर्थिक परेशानियों को दूर करने के लिए कोष संग्रह की नीति निर्धारण किया जाए। नीति निर्धारण का दायित्व भी श्री वर्मा को ही सौंपा गया। महाविद्यालय के संचालन को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया। गठित कमेटी का अध्यक्ष दमयंती साहा को बनाया गया है। आम सभा में समाज के सभी प्रबुद्ध लोगों को आमंत्रित किया गया था। उपस्थित लोगों ने पहले तो अपने-अपने विचार से महाविद्यालय प्रशासन को अवगत कराया और उसके बाद उपरोक्त निर्णय लिया गया।
Published in both print and online version in Dainik Jagran on Jan 09 2011
Available online at http://in.jagran.yahoo.com/news/local/jharkhand/4_8_7158012.html