Search This Blog . . .

Friday, January 1, 2010

दलित अधिकार सुरक्षा मंच का पदयात्रा कार्यक्रम संपन्न

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/jharkhand/4_8_6067963.html
Jan 01 2009 01.18AM
Retrieved on Jan 01, 2010 at 10.00AM

चतरा। दलित अधिकार सुरक्षा मंच के द्वारा पिछले 26 दिसंबर से चलाया जा रहा पदयात्रा गुरुवार को संपन्न हो गया। इस पदयात्रा के दौरान मंच के लोगों ने सिकीद एवं पाराडीह पंचायत के दस गांवों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान गांव के दलितों को उनके हक व अधिकार के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे स्वयंसेवी संस्था ग्रामोदय चेतना केंद्र के सचिव सविता बनर्जी ने बताया कि पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य दलित समुदाय को जागरूक कर भूमि, पहचान एवं रोजगार के मुद्दे पर सक्रिय करना था, ताकि दलित समुदाय संगठित होकर अपना सामाजिक पहचान बना सके तथा उनका हक उन तक पहुंच सके। कार्यक्रम के अंतिम दिन भुइयांडीह में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में दलित समुदाय के लोग उपस्थित होकर अपनी समस्याओं को रखा।

No comments:

Post a Comment